लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार का कारण ढूंढने बाबा केदार के दर पर जाएंगे हरीश रावत

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 03:03 PM (IST)

देहरादूनः लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद मंथन का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हार का कारण ढूंढने बाबा केदार के दर पर जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद हरीश रावत ने कहा कि वह केदारनाथ धाम में हाजिरी लगाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह बाबा केदार से पूछेंगे कि उनसे क्या गलती हुई है और उन्हें माफ कर दिया जाए। वहीं हरीश रावत ने कहा कि लोकसभा चुनावों में उनकी हार तो ठीक है लेकिन उत्तराखंडित की हार किसलिए हुई है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में खुद हरीश रावत अपनी सीट नहीं बचा सके और उत्तराखंड में उनकी सबसे बड़ी हार हुई है। वह बाबा केदार के दर पर माफी मांगने और हार का कारण पूछने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static