राज्य सरकार के खिलाफ अब मोर्चा खोलेंगे हरीश रावत, विधानसभा भवन के बाहर देंगे धरना

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 03:47 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सरकार के खिलाफ बजट सत्र से पहले मोर्चा खोलने जा रहे हैं। इसी क्रम में हरीश रावत गन्ना किसानों के भुगतान में विलंब को लेकर सरकार के खिलाफ विधानसभा भवन में अनशन पर बैठेंगे। 

हरीश रावत के उपवास पर मदन कौशिक ने ली चुटकी 
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के खिलाफ हरीश रावत के इस उपवास को लेकर राजकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत ने शायद अपने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से ही इस धरने को लेकर पूछा नहीं है। इसके साथ ही उनके आपसी मनमुटाव पर भी मदन कौशिक तंज कसने से नहीं चूके हैं। 

हरीश रावत के उपवास पर सीएम रावत ने कसा तंज 
वहीं हरीश रावत के इस उपवास कार्यक्रम पर तंज कसने से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पीछे कहां रहने वाले थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरीश रावत को हरिद्वार से चुनाव भी लड़ना है इसलिए शायद उनको अब गन्ना किसानों की याद आ रही है। बता दें कि गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

Nitika