अस्पताल में संचालित हार्ट केयर सेंटर पर मंडरा रहा खतरा, हरीश रावत ने व्यक्त की चिंता

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 05:41 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को समुचित उपचार देने के लिए अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में संचालित हार्ट केयर सेंटर पर खतरा मंडराने लगा है। 

जानकारी के अनुसार, हार्ट केयर सेंटर ने एक साल में 11 हजार रोगियों का परीक्षण किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले पर चिंता जताई है। वहीं इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने सरकार से बातचीत कर जल्द ही निष्कर्ष निकाले जाने की बात कही है।

बता दें कि 2016 मे तत्कालीन कांग्रेस सरकार और नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के मध्य एक समझौता हुआ था। उस करार के माध्यम से अल्मोड़ा में हार्ट केयर सेंटर की स्थापना की गई थी। 

सरकार को इस सेंटर के संचालन के लिए प्रत्येक महीने 11 लाख रुपए देने थे लेकिन 8 महीने से ना ही धनराशि का भुगतान हुआ और ना करार रिनुवल हुआ। इसी के चलते इस सेंटर के भविष्य में नियमित संचालन पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।  
 

Nitika