उत्तराखंड HC ने 25 सप्ताह की नाबालिग गर्भवती के गर्भपात की दी अनुमति

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 11:55 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 25 सप्ताह की गर्भवती 13 वर्षीय किशोरी का गर्भपात करवाने की अनुमति दे दी है। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने यह अनुमति इस निर्देश के साथ दी है कि बालिका का गर्भपात एक मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया जाएगा।

यौन उत्पीड़न के कारण गर्भवती हुई बालिका के पिता ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और दून अस्पताल को सर्वोत्तम चिकित्सा प्रक्रिया के लिए निर्देश देने की प्रार्थना की थी।

वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय द्वारा ऐसे मामलों में अनुमति देने के निर्णयों, गर्भधारण की चिकित्सीय समाप्ति अधिनियम, 1971 और पीड़िता के पिता की लिखित सहमति का हवाला देते हुए अदालत ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाकर गर्भपात की अनुमति दे दी। मामले की प्रगति जांचने के लिए सुनवाई की अगली तारीख 9 दिसंबर तय की गई है।

Content Writer

Nitika