HC ने केदारनाथ आपदा में लापता लोगों का पता लगाने के लिए वाडिया इस्टीट्यूट से मांगे सुझाव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 03:06 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने केदारनाथ आपदा में लापता श्रद्धाुलुओं के बारे में पता लगाने के लिए देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन जियालाॅजी को एक सप्ताह में सुझाव पेश करने के निर्देश दिए हैं।

अदालत ने संस्थान से पूछा है कि क्या किसी वैज्ञानिक पद्धति से लापता श्रद्धालुओं का पता लगाया जा सकता है? मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे की युगलपीठ ने दिल्ली के अत्यात्मिक गुरू अजय गौतम की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई के बाद सोमवार को ये निर्देश जारी किए।

इससे पहले सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा में लापता हजारों श्रद्धालुओं में से 3075 श्रद्धालु अभी भी लापता हैं जबकि 699 शव और कंकाल ही मिल पाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static