प्रवासियों के साथ हो रहे भेदभाव के मामले में नैनीताल HC ने सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 11:04 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने हवाई सेवा से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों के साथ हो रहे भेदभाव के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार के अलावा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं नागरिक उड्डयन सचिव को नोटिस जारी कर 9 जून तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे की युगलपीठ में याचिकाकर्ता उमेश कुमार की ओर से दायर जनहित याचिका पर आनलाइन सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासियों का आने का सिलसिला जारी है। ये विभिन्न माध्यमों से प्रदेश में पहुंच रहे हैं।

Nitika