HC का उत्तराखंड सरकार को बड़ा झटका, 110 करोड़ की धनराशि के खर्च पर लगी रोक

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 01:37 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सरकार को झटका देते हुए जिला योजना मद में स्वीकृत 110 करोड़ रूपये की धनराशि के खर्च करने पर रोक लगा दी है। साथ ही सरकार को चुनाव आयोग से राय लेने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की युगलपीठ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए आज ये निर्देश दिए हैं।

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि प्रदेश में जिलों में विकास योजनाओं के आगणन के लिए संविधान की धारा 243 जेड के तहत जिला योजना समिति (डीपीसी) का गठन जरूरी है। डीपीसी के संस्तुति पर ही जिलों में विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाता है। 

Edited By

Diksha kanojia