नैनीताल HC ने बंदियों की सुरक्षा और पेरोल मामले में सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 03:47 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोरोना महामारी के चलते जेलों में बंदियों की सुरक्षा और उन्हें पेरोल पर छोड़े जाने पर विचार किए जाने के मामले में सुनवाई की। साथ ही सरकार से 6 मई तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। वहीं जेल महानिरीक्षक को अगली सुनवाई पर वर्चुअली अदालत में पेश होने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने हरिद्वार निवासी ओमवीर सिंह की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये निर्देश जारी किए हैं। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि राज्य की जेलों में क्षमता से अधिक बंदी हैं। हरिद्वार, देहरादून व हल्द्वानी की जेलों में यह संख्या कई सौ गुना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static