नैनीताल HC ने हरिद्वार कुंभ मेले के संबंध में स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों पर मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 03:32 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के बीच होने वाले हरिद्वार कुंभ मेले के लिए वेंटीलेटर, आइसीयू और अस्पताल में बिस्तरों की संख्या जैसी स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों पर रिपोर्ट मांगी।

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान और न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कहा गया है कि राज्य में पृथक-वास केंद्र और कोविड केयर सेंटर बुरी हालत में हैं। पीठ ने हरिद्वार जिला न्यायाधीश को मार्च-अप्रैल में होने वाले आगामी हरिद्वार कुंभ को लेकर जिले में वेंटीलेटर, आइसीयू, अस्पताल में बिस्तर, उपकरण, स्टाफ की क्षमता आदि को लेकर 21 फरवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

वहीं कोर्ट ने जिला न्यायाधीश से रिपोर्ट देने करने को कहा है ताकि कुंभ मेला व्यवस्थाओं की सही तस्वीर सामने आ सके। इससे पहले, उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य सचिव, मेला आयोजक तथा जिलाधिकारी को एक बैठक कर दिशा-निर्देश तैयार करने तथा रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static