डेंगू मामले में नैनीताल HC गंभीर, सरकार को एक सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 03:56 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे हैं। कोर्ट ने सरकार को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया।

जानकारी के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की पीठ ने यूथ बार एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से डेंगू के प्रकोप को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। वहीं सरकार की ओर से कोर्ट को मौखिक रूप से बताया गया कि प्रदेश में डेंगू नियंत्रण में है। दूसरी ओर याचिकाकर्ता की ओर से सरकार के इस जवाब का विरोध किया गया और कोर्ट को बताया गया कि राज्य में अभी भी डेंगू नियंत्रण से बाहर है। अस्पतालों में डेंगू के मरीज अभी भी भर्ती हो रहे हैं। कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि वह एक सप्ताह के अंदर इस संदर्भ में शपथपत्र के माध्यम से जवाब पेश करे।

याचिकाकर्ता की ओर से इससे पहले जनहित याचिका दायर कर कहा गया कि राज्य में डेंगू महामारी का रूप ले रहा है। डेंगू के कारण कई लोगों की असामयिक मौत हो गई है। वहीं सरकार और नगर निगम की ओर से अभी तक जो भी कदम उठाए गए हैं वे अपर्याप्त हैं। याचिकाकर्ता की ओर से राज्य में डेंगू मेडिकल बोर्ड के गठन की और डेंगू पीड़ितों को मुआवजा देने का अनुरोध किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static