महाकुंभ में कोरोना महामारी की तैयारियों को लेकर HC ने सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 12:55 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण निर्णय में राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियों और अतिरिक्त उपायों को लेकर 2 दिसंबर तक हलफनामा के माध्यम से जवाब पेश करे।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ की अगुवाई वाली पीठ ने अपने आदेश में यह भी कहा कि अगले साल 21 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले के मद्देनजर आवश्यक है कि संक्रमण को रोकने के विशेष उपाय किए जाएं। अदालत ने कोरोना महामारी को लेकर दायर विभिन्न जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए बुधवार को ये निर्देश दिए हैं। वहीं आदेश की प्रति गुरुवार को मिली है। कोरोना महामारी को लेकर सचिदानंद डबराल, दुष्यंत मैनाली और राजेंद्र आर्य द्वारा अलग-अलग जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं।

बता दें कि बीते 23 सितंबर को अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि कोरोना अस्पतालों, संगरोध केंद्रों और संक्रमित लोगों के उपचार और सुविधाओं की स्थिति की जांच के लिए सभी 13 जिलों में निगरानी समितियों गठित की जाएं और ये निगरानी समितियां सुविधाओं के संबंध में हर सप्ताह रिपोर्ट पेश करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static