नैनीताल HC ने सूखाताल झील के सौंदर्यीकरण के मामले में सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 11:04 AM (IST)

 

नैनीतालः सरोवरनगरी नैनीताल में सूखाताल झील के सौन्दर्यीकरण के मामले में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से 21 मार्च तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

उच्च न्यायालय ने नैनीताल निवासी जीसी साह की ओर से इस संबंध में लिखे एक पत्र का स्वत: संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण में एक जनहित याचिका दायर की है। मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की युगलपीठ में बुधवार को इस जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश को लिखे गए पत्र में कहा गया कि नैनी झील नैनीताल शहर के हजारों लोगों के लिए न केवल जीवन दायिनी है बल्कि पर्यटन व्यवसायियों की भी रीढ़ है। प्रतिवर्ष हजारों पर्यटकों इस झील का लुत्फ उठाने के लिए यहां आते हैं।

वहीं पत्र में लिखा कि सूखाताल झील नैनी झील की प्रमुख जल स्रोत है। सूखाताल झील से नैनी झील को साल भर पानी मिलता रहता है, लेकिन शासन-प्रशाासन की ओर से सूखाताल झील के सौंदर्यीकरण के नाम पर सीमेंट का पक्का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे नैनी झील को खतरा हो सकता है। पत्र में मुख्य न्यायाधीश से इस कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static