गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में नैनीताल HC ने सरकार एवं सतपाल महाराज से मांगा जवाब

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 04:41 PM (IST)

 

नैनीतालः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर होम क्वारंटाइन के दौरान जारी गाइडलाइन का कथित उल्लंघन करने के मामले में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। सतपाल महाराज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक मामला उच्च न्यायालय पहुंचा है। कोर्ट ने राज्य सरकार और कैबिनेट मंत्री को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की अगुवाई वाली पीठ ने राज्य सरकार और कैबिनेट मंत्री को जारी कर इस मामले पर तीन सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल देहरादून निवासी उमेश कुमार की ओर से एक जनहित याचिका के माध्यम से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मामले को चुनौती दी गई है।

वहीं याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतपाल को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static