धर्म संसद: साधु संतों पर दर्ज अभियोगों को निरस्त करने के मामले में High Court ने सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 11:31 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर भड़काऊ भाषण देने के प्रकरण में साधु संतों पर दर्ज अभियोगों को निरस्त करने के मामले में दर्ज याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब देने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी।

इस प्रकरण की सुनवाई शुक्रवार को न्यायमूर्ति एनएस धानिक की एकलपीठ में वर्चुअल माध्यम से हुई। इस मामले में प्रबोधानंद गिरी की ओर से याचिका दायर की गई है। उन्होंने गिरफ्तारी पर रोक लगाने व एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है। याचिका में कहा गया कि हरिद्वार ज्वालापुर निवासी नदीम अली ने हरिद्वार कोतवाली में 2 जनवरी, 2022 को कुछ साधु संतों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कहा गया है कि हिन्दू साधु संतों द्वारा 17 से 19 दिसम्बर तक हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया गया। इसमें अल्पसंख्यकों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आह्वान किया गया। इससे जिले में अशांति का माहौल बन गया। पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में कुछ संतों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 295 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

Content Writer

Diksha kanojia