उत्तराखंडः HC ने रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग सहित कई खेलों पर लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 01:33 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में खेलों का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर है। हाईकोर्ट ने पानी से जुड़ी खेलों पर रोक लगा दी है।  इसके साथ ही सरकार को 2 सप्ताह में नियम बनाने के निर्देश दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्यभर की नदियों, झील में राफ्टिंग और अन्य वाटर स्पोर्ट्स और पेराग्लाइडिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार को रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और अन्य पानी से जुड़ी खेलों के लिए 2 सप्ताह में उचित नियम बनाने के निर्देश दिए हैं। सरकार के द्वारा नीति बनाने तक इन खेलों को रोकने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि ऋषिकेश निवाशी हरिओम कश्यप ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था की गंगा तट पर राफ्टिंग और वाटर स्पोर्ट्स के नाम पर गंगा के किनारे को गंदा कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य की झीलों में पानी के खतरनाक खेल खेले जा रहे है, जो कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए घातक साबित हो रहे हैं। 

Nitika