नए साल में नियमित सुनवाई के लिए खुलेगा उत्तराखंड हाईकोर्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 03:17 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने नए साल से नियमित सुनवाई हो सकेगी। रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से गुरुवार को इस आशय की जानकारी दी गई है।

रजिस्ट्रार जनरल की ओर से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उच्च न्यायालय आगामी 2 जनवरी से नियमित सुनवाई एवं सामान्य कामकाज के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जल्द ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। रजिस्ट्रार जनरल की ओर से पत्र में हाईकोर्ट बार के सभी सदस्यों को सूचित करने और उनसे आवश्यक सुझाव पेश करने का भी निवेदन किया गया है।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष अप्रैल से न्यायालय में नियमित सुनवाई बंद हो गई थी। तब से सभी अदालतों में सुनवाई का काम ऑनलाइन हो रहा था।

Nitika