धन सिंह रावत ने रामनगर संयुक्त चिकित्सालय का किया मुआयना, कम टीकाकरण पर जताई नाराजगी

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 12:35 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने पीपीपी मोड पर संचालित रामनगर संयुक्त चिकित्सालय का मुआयना किया। साथ ही यहां टीकाकरण की धीमी गति पर नाराजगी जताई।

रामनगर पहुंचने के बाद धन सिंह रावत ने स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ संयुक्त अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल में सुविधाओं को लेकर लोगों की नाराजगी देखकर उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने रामनगर महाविद्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं और कोविड टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने टीकाकरण कम होने पर नाराजगी जताई और टीकाकरण बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी शिविर लगाकर टीकाकरण को बढ़ावा दें तथा शिविरों में स्थानीय सांसद और विधायकों को शामिल करें। साथ ही गांवों में भी प्रधानों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static