भारी पुलिस बल के बीच जल विद्युत परियोजना की जनसुनवाई हुई पूरी, ग्रामीणों ने किया विरोध

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 11:03 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में जखोल के ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जखोल-सांकरी जल विद्युत परियोजना की जनसुनवाई पूरी कर ली गई।

जानकारी के अनुसार, जनसुनवाई के दौरान प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। इसके साथ ही परियोजना प्रबंधकों ने प्रभावितों को समुचित मुआवजे के साथ ही सुविधाएं उपलब्ध करवाने और पर्यावरण सुरक्षा के लिए ठोस योजना तैयार करने का भरोसा दिलाया। वहीं जखोल के ग्रामीणों को जनसुनवाई स्थल से पहले ही रोके जाने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मोरी-नैटवाड़ मोटर मार्ग पर लगभग 5 घंटे तक चक्काजाम रखा।

बता दें कि ग्रामीणों ने प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को योग्यता अनुसार रोजगार, मुफ्त बिजली, विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल एवं बेहतर शिक्षा, सड़क, गांव-गांव तक बिजली की लाइन आदि सुविधाएं तथा भेड़पालन व्यवसाय पर पड़ने वाले प्रभाव की भरपाई की मांग भी की।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static