देहरादून बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप मामलाः निदेशक सहित 5 आरोपियों की जमानत पर आज होगी सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 01:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के एक बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस मामले में स्कूल के निदेशक सहित 5 लोगों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

SIT आज कोर्ट में पेश करेगी अहम साक्ष्य 
जानकारी के अनुसार, बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप मामले में एसआईटी के द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। एसआईटी ने रविवार को बोर्डिंग स्कूल का मुआयना कर कुछ कर्मचारियों और शिक्षकों के बयान दर्ज किए। एसआईटी के द्वारा इन साक्ष्यों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट में आरोपी निदेशक सहित 5 लोगों की जमानत पर भी सुनवाई होगी। एसआईटी के द्वारा इन साक्ष्यों को कोर्ट में आरोपियों की जमानत के विरोध में पेश किया जाएगा। 

पोक्सो कोर्ट ने पुलिस को साक्ष्य पेश करने के दिए आदेश 
बता दें कि पोक्सो कोर्ट ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल के प्रबंधक सहित 5 आरोपियों पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि करने के लिए साक्ष्य प्रस्तुत किए जाए। इसके साथ ही पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में गर्भपात करवाने का प्रयास किया गया था। 

Nitika