निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टली

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 06:27 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में निकाय चुनावों को जल्द करवाने और निकायों के विस्तार के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई टल गई है। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि सरकार राज्य में निकाय चुनाव करवाने के लिए तैयार है, जिसको लेकर कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए। इस पर अगर कोर्ट से कोई फैसला नहीं आता तो सरकार राज्यभर के नगर निगमों, नगर निकायों और नगर पंचायतों में प्रशासक नियुक्त कर देगी क्योंकि 3 मई को राज्यभर में  नगर निकायों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। 

बता दें कि निकाय चुनाव के जल्द करने को लेकर राज्य चुनाव आयोग नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा था। उन्होंने कहा था कि सरकार चुनावों की अधिसूचना जारी नहीं कर रही है, जो कि संविधान का उल्लंघन है। राज्य सरकार को जल्द से जल्द चुनाव करवाने के निर्देश दिए जाएं।  
 

Nitika