हेलीपैड की मांग लेकर जनता दरबार पहुंचा फरियादी

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 03:49 PM (IST)

देहरादून: भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को आयोजित वित्त मंत्री प्रकाश पंत के जनता दरबार में 100 से अधिक फरियादी वित्त मंत्री के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इसमें अधिकत्तर समस्याएं बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी जरूरतों से संबंधित थी।

चिन्यालीसौड़ के ज्येष्ठ उप प्रमुख नरेन्द्र सिंगराला जनप्रतिनिधि हैं। नरेन्द्र भी प्रकाश पंत के जनता दरबार में एक फरियादी के तौर पर पहुंचे। उनकी फरियाद सुनकर वित्त मंत्री हैरान रह गए। नरेन्द्र को अपने क्षेत्र के लिए हेलीपैड का अनुमोदन चाहिए था। वित्त मंत्री पहले तो हंसे और बाद में पूछा कि आपकी इतनी बड़ी इच्छा कैसे पूरी होगी? 

इस पर सिंगराला ने जवाब दिया मंत्री जी सड़क की मांग तो कभी पूरी नहीं होगी, हेलीपैड ही सही। क्योंकि वर्ष 2013 की आपदा में सड़कों के अभाव के कारण हमने बहुत दुख भोगे। अब समय आ गया है कि इन दुखों का समाधान किया जाए। यदि हेलीपैड बन जाए तो ना केवल आपदा के दौरान बल्कि किसी भी विपरीत हालात में स्थानीय जनता को सहूलियत होगी।