उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल एवं कॉलेज रहेंगे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 11:04 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद राज्य के कई जिलों में बुधवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा बुधवार को भारी वर्षा की चेतावनी के बाद प्रशासन ने विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

राज्य के कई जिलों में 12वीं तक स्कूल, कॉलेज बन्द रखने के आदेश भी जारी किया हैं। मौसम विभाग ने ही बुधवार तक अलर्ट किया हुआ है। इस बीच 2 दिनों मध्यम से भारी बारिश हुई है। एक बार फिर भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई है। इस अलर्ट के बाद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल जनपदों में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज बन्द रखने के निर्देश सम्बन्धित जिला प्रशासन ने जारी किए हैं।

वहीं आदेश के मुताबिक, बुधवार को समस्त स्कूल, मदरसे और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, देहरादून के ऋषिकेश तहसील और सम्पूर्ण हरिद्वार के स्कूल, कॉलेजों को कांवड़ यात्रा के कारण 26 जुलाई तक बंद रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static