उत्तराखंड में 23, 24 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:25 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के अधिकत्तर जिलों में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी के चलते प्रशासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना है। इस कारण इन जिलों के प्रशासन को भी अलर्ट रहने के साथ गाइडलाइन जारी की गई है। 

28 सितंबर तक होगी मॉनसून सीजन की समाप्ति 
मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा कि 28 सितंबर तक मॉनसून सीजन की समाप्ति हो जाएगी। इस बार मॉनसून सीजन की समाप्ति पिछले साल से 10 दिन पहले हो सकती है।

Deepika Rajput