मौसम विभाग की चेतावनीः अगले 24 घंटों तक हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 03:59 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में विशेष तौर पर ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही चारधाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हिमपात होने की आशंका जताई है। राज्य में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वहीं खराब मौसम होने के कारण मैदानी क्षेत्रों में भी सर्दी बढ़ सकती है। 

बता दें कि राजधानी देहरादून और मसूरी सहित कई इलाकों में धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिली है। इसी के चलते राज्य में अभी तक तापमान भी सामान्य बना हुआ है। 

Nitika