देहरादून में भारी बारिश शुरू, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद डीएम ने की स्कूल बंद की घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 01:07 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार से बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

भारी बारिश के कारण गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर 
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद देहरादून के जिलाधिकारी ने राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पहाडों और हरिद्वार में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा नदी चेतावनी रेखा के निशान से ऊपर बह रही है। शनिवार सुबह गंगा नदी का जलस्तर 293.30 मीटर मापा गया था। 

जिला प्रशासन ने किए आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजाम 
वहीं गंगा नदी की चेतावनी 293 मीटर और खतरा 294 मीटर माना जाता है। इसके अतिरिक्त लालढांग के राशन में भी पानी अपने उफान पर है। बता दें कि राज्य के अधिकत्तर जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसी के चलते जिला प्रशासन के द्वारा भी आपदा से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 
 

Nitika