मसूरी में झमाझम बारिश, जमकर गिरे ओले

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 02:30 PM (IST)

मसूरीः दूनघाटी सहित सारे क्षेत्र में जहां गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, वहीं पर्यटक नगरी मसूरी में रविवार शाम तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। भारी ओलावृष्टि से फसलों को नुक्सान पहुंचा है। दूनघाटी में भी शनिवार मध्य रात्रि बाद बारिश हुई लेकिन इससे गर्मी की मार कम नहीं हो पाई।

दून के आसमान पर पिछले दो दिन से बादलों की आवाजाही हो रही है। शनिवार मध्य रात्रि बाद घाटी में तेज हवाओं के साथ कुछ देर बारिश हुई, मगर रविवार सुबह से आसमान साफ होने के साथ ही धूप अपने तेवर दिखाने लगी। उधर, दोपहर बाद अचानक मसूरी और आस-पास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला और शाम करीब 3 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। 4 बजे से मसूरी में भारी ओलावृष्टि हुई। सड़कें ओलों से भर गई और पर्यटकों में भी भगदड़ मच गई। 

बता दें कि तेज बारिश के कारण मसूरी की सड़कें तालाब बन गई। मसूरी के अतिरिक्त पर्यटक स्थल  कैम्पटी फॉल और धनोल्टी में भी जमकर ओले पड़े।  कैम्पटी फॉल ने घंटे भर की बारिश में ही खतरनाक रूप ले लिया। ओलावृष्टि से क्षेत्र में फसलों और फलों की बौर को नुक्सान पहुंचा है।