मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड के 8 जिलों में हो सकती है भारी बारिश और ओलावृष्टि

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 06:29 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय 8 जिलों में बुधवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है। इसके मद्देनजर उन सभी जिलो के लिए चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार बुधवार (19 मई) को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिये भी लगभग इसी तरह का अनुमान व्यक्त किया है। अनुमान के अनुसार, 20 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने अथवा बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।

विभाग की ओर से चेतावनी दी गई गई है कि ऐसे में इन जनपदों में लोगों को उचित स्तर पर तैयार रहना चाहिए। सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बनाकर रखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static