बागेश्वरः पिंडर घाटी के दर्जनों गांव में जमी 2 इंच तक बर्फ, प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 03:52 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार सुबह से ही जिले में धूप और बादल छाए रहने का सिलसिला जारी है।


जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिला मुख्यालय में दिनभर काले बादल छाए रहे। इसके साथ ही बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आ गई है। इसके साथ ही पिंडर घाटी के दर्जनों गांव में 2 इंच तक बर्फ जम गई है। जिला मुख्यालय में कड़ाके की ठंड पड़ने का कारण प्रशासन ने जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की है।

वहीं जिला आपदा अधिकारी का कहना है कि मौसम विभाग ने देहरादून में चेतावनी का अलर्ट जारी किया है, जिसमें कि 14 दिसंबर तक बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की सम्भावना है। इसी तके चलते सभी आपदा टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

Nitika