उत्तराखंड: भारी बारिश ने मचाई तबाही,1993 के बाद पहली बार दिखा गौला नदी का जल तांडव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 07:33 PM (IST)

नैनीताल: जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से गौला नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। नदी का बहाव इतना तेज है कि रेलवे की पटरी को भी उखाड़ दिया है, जो बहकर नदी में समा गया है। नदी का इतना भयानक रुप 1993 के बाद पहली बार देखा गया है। जिसका जलस्तर 90000 क्यूसेक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से बहुत अधिक है।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास लगभग 100 मीटर तक का रेलवे पटरी नदी में समा गई है, जिससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है, जिसके चलते रेलवे प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सनियर सेक्शन इंजीनियर केएन पांडे ने बताया कि सोमवार की देर शाम से ही गोला नदी उफान पर थी। जिससे खतरे की संभावना बनी हुई थी। सोमवार की देर रात काठगोदाम स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक के पास तक पानी पहुंचने लगा और पटरी को नुकसान होने लगा।

बता दें कि मूसलाधार बारिश होने के कारण गौला नदी में उफान आने से नदी पर बना अप्रोच पुल टूट गया, जिसको लेकर केंद्रीय जल आयोग ने मैदानी जिलों के प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।  

Content Writer

Umakant yadav