सावधान! अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 11:21 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्य हो गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि कुमाऊं क्षेत्र में अधिक बारिश होने की संभावना है। इसी के चलते मौसम विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं एक से तीन सितंबर तक राज्यभर में भारी बारिश हो सकती है। निदेशक ने राज्य के विशेष रूप से नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और देहरादून आदि जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। 

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों के लिए मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static