मौसम विभाग का अलर्ट- उत्तराखंड के अधिकत्तर जिलों में अगलेे 3 दिनों तक होगी भारी बारिश

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 05:01 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। साथ ही मौसम विभाग के द्वारा लगभग सभी जिलों में रविवार तक कहीं-कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में गुरुवार को गरज के साथ हल्की बारिश अथवा बौछार हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

इसी प्रकार शुक्रवार को पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के अधिकांश स्थानों तथा बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली एवं रुद्रप्रयाग जिलों के अनेक स्थानों तथा पौड़ी, टिहरी और देहरादून जिलों में कुछ स्थानों में हल्की बाारिश अथवा गरज के साथ बौछार हो सकती है।

Nitika