केदारनाथ धाम में जमी 9 फीट तक बर्फ की सफेद चादर, माइनस 15 डिग्री तक पहुंचा तापमान

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 02:30 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसके साथ ही ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ का धाम बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है। धाम में लगभग 9 से 10 फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम में गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार दोपहर तक लगातार बर्फबारी जारी रही। इससे धाम का तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके साथ ही पिछले 3 दिनों से केदारनाथ में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के लगभग 70 कर्मचारी धाम में मौजूद हैं। कर्मचारियों के द्वारा बर्फ को पिघलाकर पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। 
PunjabKesari
बता दें कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण सारे मार्ग बाधित हो गए हैं। इसके साथ ही बिजली और मोबाइल नेटवर्क भी ठप हो गए हैं। प्रशासन के द्वारा बर्फ को पिघलाकर रास्ते को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static