बाबा केदार के धाम में बिछी साढ़े 12 फीट बर्फ की सफेद चादर, बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी जारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 06:46 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में रुक-रुककर भारी बर्फबारी हो रही है। बाबा केदार का धाम साढ़े 12 फीट तक बर्फ की सफेद चादर के साथ ढक गया है।

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम में इतनी बर्फबारी हो रही है कि भगवान केदारनाथ का मंदिर भी बर्फ में छिपने लगा है। जहां एक तरफ बर्फबारी से धाम का नजारा खूबसूरत हो गया है, वहीं बर्फबारी से यहां के हालात काफी संवेदनशील बन गए हैं। इसके साथ ही बद्रीनीथ धाम में भी भारी बर्फबारी हो रही है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के कारण आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही है।

बता दें कि पिथौरागढ़ जिले का हिमनगरी मुनस्यारी में लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी ने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के चलते उच्च हिमालयी इलाकों में रहने वाले आईटीबीपी, एसएसबी और बीआरओ को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही मुनस्यारी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग को अलर्ट रहने और भारी बर्फबारी की स्थिति में सड़कों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए है।

Nitika