केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते पुनर्निर्माण कार्य हुए बंद

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 10:51 AM (IST)

रुद्रप्रयागः ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान केदारनाथ का धाम इन दिनों बर्फानी बना हुआ है। केदारपुरी ने बर्फ की चादर ओढ़ी हुई है और पारा माइनस 6 डिग्री से माइनस 10 डिग्री तक पहुंच चुका है।

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम का पानी बर्फ में बदल चुका है और हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही पुनर्निर्माण कार्य भी बर्फबारी के कारण बंद हो चुके हैं। पानी के नल भी पूरी तरह से जम चुके हैं। इसी के चलते लोग पीने के पानी के लिए भी बर्फ को पिघलाकर प्रयोग में ला रहे हैं।

बता दें कि केदारनाथ धाम में बुधवार सुबह ताजी बर्फबारी होने के कारण निचली घाटियों
में भी शीत लहर चल रही है। इतना ही नहीं द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ में भी बर्फवारी के चलते दोनों धाम सफेद चादर से ढके हुए हैं।
 

Nitika