धुमाकोट बस हादसाः राज्य सरकार की लापरवाही आई सामने, इस वजह से देरी से पहुंचा हेलीकॉप्टर

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 06:39 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के धुमाकोट इलाके में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 48 लोगों की जान चली गई। इस घटना में कई लोगों की जान बच सकती थी लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते उनकी भी जान चली गई। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, बस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर सरकार के द्वारा एसडीआरएफ की टीम हेलीपैड से भेजी जा रही थी। इसी दौरान हेली कंपनी ने पिछला भुगतान ना होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ाने से मना कर दिया। सरकार और हेली कंपनियों के बीच लंबे समय तक बातचीत चली। यह बातचीत लगभग ढाई घंटों तक चली। इसके बाद हेलीकॉप्टर को घटनास्थल के लिए रवाना गया। इसके साथ-साथ मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की रामनगर में ही एमरजेंसी लेंडिंग करवाई गई। हेलीकॉप्टर के देरी से पहुंचने के कारण मौत से लड़ रहे मासूम जिंदगी की जंग हार गए। 
PunjabKesari
वहीं इस घटनाक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की भी लापरवाही सामने आई है। सीएम घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंच गए लेकिन गंभीर रूप से घायल लोगों को एयर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाई। इसके कारण 4 बच्चों ने धुमाकोट स्वास्थ्य केंद्र में ही अपना दम तोड़ दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static