बारिश-भूस्खलन से चारधाम यात्रा प्रभावित, हेमकुंड और बद्रीनाथ मार्ग बार-बार हो रहा बंद

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 10:22 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में पिछले दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा काफी प्रभावित हो रही है। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर बारिश के साथ-साथ भूस्खलन के कारण काफी परेशानी हो रही है। 

जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के बद्रीनाथ और हेमकुंड मार्ग पर कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो रहा है। इससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने-जाने वाल यातायात वाहन भी काफी प्रभावित हो रहे हैं। भूस्खलन के कारण जहां एक तरफ यात्रियों की जान पर हर समय खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही के कारण रास्ता खुल नहीं पा रहा है। 

बता दें कि बारिश के बाद रुक-रुककर हो रहे इस भूस्खलन से हर समय बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। इससे यात्रा वाहन घंटों तक पहाड़ों से पत्थरों के रुकने का इंतजार करते रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static