खुशखबरीः 4 सितंबर को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 05:57 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 4 सितंबर को खुलने जा रहे हैं।

चमोली जिले की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 4 सितंबर को सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यात्रा के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। वहीं डीएम ने बताया कि उत्तराखंड के बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले कोविड का पीसीआर टेस्ट करवाना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट से ई-पास लेकर ही यात्रा की इजाजत दी जाएगी।

बता दें कि यात्रा के दौरान गुरूद्वारों में शारीरिक दूरी, मास्क पहनना और कोविड के सभी नियमों का पालन करना भी अनिवार्य रहेगा। तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी करवाई जाएगी।

Nitika