10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक ढाई लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 05:33 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे। इस साल अब तक लगभग ढाई लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन लगभग 500 तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। रुद्रनाथ के मुख्य पुजारी मयंक तिवारी ने बताया कि पंच केदारों में शामिल चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट 18 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे।

वहीं अष्टमी पर गोपीनाथ मंदिर में पंचांग पढ़कर भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित की गई। बता दें कि अगले 6 महीने तक भगवान रुद्रनाथ की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static