1 जून को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, प्रशासन ने बर्फ हटाकर पैदल रास्ता किया तैयार

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 12:08 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 1 जून को खुलने जा रहे हैं। इसी के चलते प्रशासन ने बर्फ को हटाकर तीर्थयात्रियों के जाने के लिए रास्ता साफ कर दिया है।

हेमकुंड साहिब के गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पैदल मार्ग को सेना के जवानों के द्वारा बर्फ को 4 मीटर गहरा और 5 मीटर चौड़ा काटकर खोल दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक घांघरिया में बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसके साथ ही घांघरिया से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पानी की व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है।

बता दें कि हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने में 4 दिन शेष रह गए हैं लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी नहीं की गई है। प्रशासन की अधूरी तैयारियों से तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।





 

Nitika