25 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट, तैयारियां हुई शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 10:43 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की पवित्र तीर्थस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। इसके बाद से श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के साथ-साथ हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा भी की गई। 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

बता दें कि महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की भी घोषणा की गई। केदारनाथ धाम के कपाट 9 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन घोषित की गई थी। बद्रीनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 7 मई को खुलेंगे।

 

Nitika