25 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 10:47 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल जाएंगे। पैदल मार्ग को खोलने के लिए सेना के जवान कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, इस पैदल मार्ग के अंतिम डेढ़ किलोमीटर में 2 से 3 फुट बर्फ जमी हुई है, जिसे काटकर रास्ता बनाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि 20 मई से पहले हेमकुंड साहिब तक पैदल मार्ग खोल दिया जाएगा। इसके साथ-साथ मार्ग पर जमा बर्फ भी पूरी तरह से हटा ली जाएगी। 

बता दें कि हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर चमोली जिले में 4632 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। इन दोनों धार्मिक स्थलों के कपाट 25 मई को खुलने है। 
 

Nitika