जसपुर हैल्थ सेंटर में डॉक्टरों की कमी, हाईकोर्ट ने माँगा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 04:32 PM (IST)

नैनीताल( भूपेन्द्र रावत ): जसपुर हैल्थ सैंटर में डॉक्टरों की कमी के कारण जनहित द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को दो सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश के एम जोसफ व न्यायधीश आलोक सिंह की खंडपीठ में हुई। अगली सुनवाई की तारीख दो सप्ताह के बाद की तय की गई है।

बता दें कि डॉक्टरों की कमी के कारण स्थानीय लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जसपुर निवासी नविन अग्रवाल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। उन्होंने बताया कि कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद दो डॉक्टरों का ट्रांसफर कर दिया गया है और जो डॉक्टर उपलब्ध हैं, वे अपने प्राइवेट क्लीनिकों में व्यस्त है।

याचिकर्ता का यह भी कहना है कि जसपुर प्राईमरी हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों की कमी के चलते स्थानीय लोगों को उपचार के लिए अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाना पड़ रहा है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सरकार को जल्द से जल्द अपना पक्ष रखने को कहा है।