एनएच 74 घोटालाः हाईकोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 01:07 PM (IST)

नैनीताल: हाईकोर्ट ने सीबीआई से एनएच 74 घोटाले की जांच को लेकर जवाब मांगा है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया व लोकपाल सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए 28 अक्टूबर को सीबीआई को जांच की रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर निवासी राम नारायण ने जनहित याचिका दायर कर सरकार को राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में हुए घोटाले से अवगत करवाया था। याचिका में बताया गयाकि अधिकारियों द्वारा भूमि को कृषि भूमि बताकर करोड़ों का घोटाला किया गया।

इस मामले की पुष्टि कुमाऊं के तत्कालीन कमिश्नर सैंथिल पांडियन ने की। इस घोटाले में कई प्रशासनिक अधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। सरकार द्वारा सीबीआई से इस मामले की जांच की मांग की गई थी।