उच्च शिक्षा निदेशक समेत 4 को किया निलंबित, कर्मचारियों ने जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 05:47 PM (IST)

नैनीताल(तारा जोशी): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.बीसी मलकानी, डा.जगदीश प्रसाद, डा.एसएस उनियाल, डा.एनके लोहनी को प्रस्तावित अनुशासनिक कार्रवाई के मद्देनजर तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

शासन द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक सहित 4 लोगों को निलंबित करने के बाद उच्च शिक्षा निदेशक कार्यालय और एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने कॉलेज में पढ़ाई बंद कर 2 दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। सभी कर्मचारियों और शिक्षकों की 1 सूत्री मांग है कि आपसी राजनीति के चलते उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा बदले की भावना से किए गए निलंबन को तुरंत वापस लिया जाए।

कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रविवार तक का समय दिया है। कर्मचारियों के अनुसार अगर रविवार तक उच्च शिक्षा निदेशक सहित सभी चारों अधिकारियों के निलंबन वापस नहीं लिए गए तो पूरे राज्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।