उच्च शिक्षा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 06:35 PM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत): उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नैनीताल के कोटाबाग के राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय के नवनिर्मित भवन के लिए 70 लाख रूपए दिए गए है। उन्होंने बताया कि इसका उद्धाटन एक महीने बाद किया जाएगा। 

उच्च शिक्षा मंत्री ने भवन निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भवन निर्माण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय में अन्य सुविधा के लिए 60 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

धन सिंह रावत ने नए 5 विषय खोलने पर कहा कि जल्द ही नए विषयों की पढ़ाई विद्यालय में शुरू कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एम.ए की कक्षा शुरू करने पर विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि छात्र संख्या प्रत्येक विषय में 20 से 25 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। वहीं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं की सराहना की।