कोरोनाः उत्तराखंड में उच्च शैक्षणिक संस्थान ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 09:42 PM (IST)

 

देहरादूनः कोविड संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए उत्तराखंड में सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद कर दिया गया।

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने यहां एक बयान में कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और उनसे संबंद्ध संस्थानों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।

वहीं मंत्री ने कहा कि उच्च शैक्षणिक संस्थानों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद करने के फैसले से कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अनेक कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से कई शिक्षकों और प्राचार्यों की इससे जान भी जा चुकी है। 3 मई को इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के उच्च शैक्षणिक संस्थानों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखा जाएगा लेकिन इस दौरान आनलाइन पढाई जारी रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static