नई दिल्ली में पर्वतीय उत्पादों की रही धूम, NCUI के तत्वावधान सहकारिता सप्ताह का आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 05:18 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः 14 नवंबर से 20 नवंबर के मध्य सहकारिता सप्ताह एनसीयूआई नई दिल्ली के तत्वावधान में एनसीयूआई हॉट का आयोजन किया गया। इसमें देश के समस्त सहकारिता उत्पादों का विपणन एवं प्रदर्शन किया गया।
PunjabKesari
एनसीयूआई हॉट में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ यूसीएफ द्वारा उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्र के कृषकों से क्रय किए गए जैविक एवं कृषि उत्पादों का विपणन एवं प्रदर्शन किया गया, जिसमें वहां भ्रमण करने वाले लोगों को काफी पसंद किया गया। इसमें मडवा झंगोरा, राजमा, लाल चावल, सोयाबीन विभिन्न प्रकार की राजमा पहाड़ी नमक, शहद इत्यादि समस्त उत्तराखंड की कृषि से संबंधित उत्पादों को स्टॉल में प्रदर्शित किया गया एवं विपणन किया गया। साथ में उत्तराखंड कोऑपरेटिव यूनियन पीसीयू द्वारा मां गंगा को घर घर पहुंचाने की योजना अंतर्गत गंगा जली को भी स्टॉल में लोगों द्वारा काफी श्रद्धा से पसंद किया गया।

इस हॉट का उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने किया। उन्होंने पर्वतीय उत्पादकों की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रबंध निदेशक यूसीएफ एमपी त्रिपाठी ने कहा कि पर्वतीय उत्पादकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पर्वतीय उत्पादों के किसानों को यूसीएफ उचित दाम दे रहा है ताकि 2022 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आमदनी दोगुनी होने का सपना सच हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static