फिल्म ''केदारनाथ'' पर राज्य सरकार के फैसले का हिंदू संगठन ने किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 11:24 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में राज्य सरकार ने 2013 की आपदा पर बनी फिल्म 'केदारनाथ' की स्क्रीनिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। राज्य सरकार के इस फैसले का सामाजिक संस्थाओं और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने फिल्म में केदारनाथ नाम प्रयोग करने पर फिल्म निर्माता को नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए ऐसा कानून बनाया जाएगा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। राज्य सरकार ने राज्य के सभी सिनेमाघरो में इस फिल्म को दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं राज्य में फिल्म पर रोक लगने के बाद कई सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने हरिद्वार के बिल्केश्वर मंदिर में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया। उन्होंने सरकार के इस फैसले को हिंदूओं की जीत बताया है।

बता दें कि केदारनाथ फिल्म पर रोक लगाने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं और हिंदू संगठनों ने विरोध स्वरूप आन्दोलन और प्रदर्शन किए। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से केदारनाथ फिल्म को राज्य में पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

Nitika