गृह मंत्री राजनाथ ने लिया भारत-चीन सीमा का जायजा

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 03:24 PM (IST)

देहरादूनः केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने उत्तराखंड के दौरे के चलते चमोली जिले के पास चीन सीमा पर स्थित बाड़ाहोती और रिमखिम सीमा चौकी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ विजयदशमी का त्यौहार मनाया। गृहमंत्री ने वीरों से मुलाकात करते हुए राज्य की सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया। इस उपलक्ष्य पर उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी उपस्थित रहे।  

राजनाथ का कहना है कि सैनिकों से मुलाकात करने के बाद उन्हें यकीन हो गया है कि कोई भी ताकत भारत को नुक्सान नही पहुंचा सकती। राजनाथ एक अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन करेंगे और इसी दिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 28 से उत्तराखंड के दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह के इस दौरे को सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख माना जा रहा है।