देहरादून पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुरक्षा के मुद्दे पर करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 11:17 AM (IST)

देहरादूनः केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे हैं, जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा विधायक गणेश जोशी द्वारा उनका स्वागत किया गया। 

गृहमंत्री शाम करीब 5.55 बजे मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी पहुंचे और कुछ देर आराम करने के बाद उन्होंने अकादमी का निरीक्षण किया। उन्होंने रात्रि 9.30 बजे फाऊंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु एवं फेज-5 के सेवारत अधिकारियों के साथ रात्रि भोजन किया।

शुक्रवार को राजनाथ सिंह उत्तराखंड से लगी चीन सीमा का दौरा करेंगे। आईटीबीपी के कैंप में अफसरों के साथ सीमा सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। शनिवार को रिमखिम (चमोली) और फिर लपथल (पिथौरागढ़) जाकर सैन्य अफसरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के गुरुवार से उत्तराखंड के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। एसएसपी ने कर्मचारियों को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि सुरक्षा की व्यवस्था में कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।